पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कांग्रेस की ओर से जारी किए गए उस ऑडियो की जांच की मांग की है जिसमें उन्हें कथित रूप से मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर राफेल विमान सौदे के दस्तावेज का फिरौती की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।
राणे ने ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद अपने निजी आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऑडियो क्लिप से छेड़छाड़ की गई है और जिसमें उनकी आवाज नहीं है।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल से संबंधित दस्तावेज उनके पास होने के बारे में कभी कोई बात नहीं की। मैंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को छेड़छाड़ किए गए ऑडियो के संबंध में जानकारी दे दी है। मैंने इस मामले की किसी विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा आपराधिक जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को भी पत्र लिखकर सूचित कर दिया है।
राणे ने कहा कि जब से वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं कांग्रेस पार्टी उनके पीछे लगी हुई है। कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर बुधवार को गोवा के एक मंत्री का ऑडियो जारी किया जिसमें मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर राफेल विमान सौदे के दस्तावेज का फिरौती की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के समक्ष यह ऑडियो जारी किया। उनका दावा है कि ऑडियो में एक आवाज गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की है जो किसी से पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में बात कर रहे हैं।