वाराणसी | उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मारवाड़ी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद छह मरीजों के आंखों की रोशनी चली गई है।
हालांकि, मामले की जांच में जुटे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0 बी0 सिंह ने शनिवार को बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है तथा उनकी रोशनी लौटने की संभावना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अख्तरी बेगम, मालती देवी, पार्वती देवी, वंदना, त्रिवेणी और यज्ञ नाराणसी सिंह का गत 12 जून को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन उनका कहना है कि चौबीस घंटे बाद जब आंखों की पट्टी खोली गई तो उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने उन्हें फिर बताया कि अगले 72 घंटे में रोशनी आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मरीजों के तीमारदारों ने शुक्रवार देर शाम हंगाम किया और इसकी शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि अख्तरी बेगम वाराणसी के नवाबगंज और मालती देवी कोनिया की निवासी हैं, जबकि त्रिवेणी- चंदौली, पावर्ती -मिर्जापुर, वंदना- जौनपुर और यज्ञ नारायण बिहार के बक्सर के निवासी हैं।