Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विमान में नाश्ता देना जारी रखेगी विस्तारा एयरलाइंस - Sabguru News
होम Business विमान में नाश्ता देना जारी रखेगी विस्तारा एयरलाइंस

विमान में नाश्ता देना जारी रखेगी विस्तारा एयरलाइंस

0
विमान में नाश्ता देना जारी रखेगी विस्तारा एयरलाइंस

नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा लॉकडाउन के बाद दुबारा उड़ानें शुरू होने के बाद विमान में नाश्ता देना जारी रखेगी, हालांकि खानपान तथा अन्य सेवाएं पहले जैसी नहीं होंगी।

विस्तारा ने प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी केबिनों में गर्म खाने की बजाय ठंडा नाश्ता देने की बात कही है। एयरलाइन ने आज बताया कि सेवा में बदलाव कर वह यात्रियों और केबिन क्रू के बीच संपर्क की संभावना को 80 प्रतिशत कम करेगी।

उसने बताया कि प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी श्रेणी के यात्रियों को खाने के विकल्प कम मिलेंगे। साथ ही विमान के अंदर बिक्री, वेल्कम ड्रिंक, स्टारबक कॉफी, तर्किश टॉवेल, गर्म खाना और नाश्ता भी नहीं मिलेगा।

उसने बताया कि यात्रियों को ग्लास में पानी देने की बजाय 200 मिलिलीटर के सील बंद पैकेट में पानी दिया जाएगा। साथ ही उन्हें ठंडा नाश्ता दिया जाएगा। विमान में यात्रियों को पत्रिका तथा अन्य पठन सामग्री नहीं दी जाएगी।

ये सभी बदलाव फिलहाल घरेलू उड़ानों के लिए होंगे। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में सेवा के स्वरूप के बारे में बाद में विचार किया जाएगा। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद पहले घरेलू उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने में समय लगेगा।

कंपनी ने बताया कि उड़ान के दौरान केबिन क्रू पूरा समय मास्क और दस्ताने पहने होंगे। विमान में कोरोना से बचाव संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। हर उड़ान के पहले और उड़ान के बाद चालक दल के सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। हर उड़ान के बाद विमान को विसंक्रमित किया जाएगा तथा हर 24 घंटे में उसकी व्यापक सफाई होगी।