Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शादी में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके - Sabguru News
होम Astrology शादी में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके

शादी में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके

0
शादी में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके
vivaah mein aa rahi badha ko door karne ke tone totake
vivaah mein aa rahi badha ko door karne ke tone totake
vivaah mein aa rahi badha ko door karne ke tone totake

शादी में आ रही बाधा को दूर करने के टोन टोटके | किसी लड़के या लड़की के लिए मनचाहा वर या वधु नहीं मिल रहा हो या फिर विवाह में कोई ना कोई बाधा आ रही हो तो इससे ना सिर्फ लड़का या लड़की परेशान रहते हैं बल्कि उनका पूरा परिवार ही परेशान रहता है। कुंडली में चल रहे ग्रहों की चाल के कारण, मंगल दोष होने के कारण भी शादी विवाह में अड़चने आ जाती है बात लड़की की हो तो माता-पिता के लिए परेशानी ओर बढ़ जाती है। निम्न उपायों को आजमाये आपको जरूर लाभ मिलेगा।

*यदि किसी लड़की के विवाह में परेशानी आ रही या फिर शादी की बात पक्‍की होते होते रुक जा जाती है तो पांच नारियल लेकर इन्हें किसी सोमवार के दिन शिवलिंग के सामने रखकर ऊं श्री वर प्रदाय श्री नम:” का 108 बार पाठ करें। भगवान शिव की उपासना करें। पाठ के बाद सभी नारियल मंदिर में ही छोड़ दें। इससे विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं।

*लड़की गुरुवार को अपने तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में लपेट कर रखे।

*लड़का या लड़की देखने जा रहे हैं तो घर से गुड़ खाकर निकलें।

*रोजाना ‘दुर्गासप्तशती’ से ‘अर्गलास्तोत्रम्’ तक पाठ करें।

*भगवान श्रीगणेश जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएँ।

*पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन तक जल चढ़ाने से शादी में आ रही रुकावट दूर हो जाती है।

*हर गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।

*गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर गुड तथा चने की गीली दाल के साथ देना चाहिए।

*गुरूवार को केले के वृक्ष के समक्ष गुरु के 108 नामों के उच्चारण के साथ शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करें।

*जब घर वाले शादी की बात करने जा रहे हों तो लड़की को खुले बाल रखने चाहिएं और लाल वस्त्र धारण करना चाहिए    और मिष्ठान खिलाकर घर वालों को बातचीत के लिए विदा करना चाहिए।

*यदि आप मांगलिक हैं तो..

*हर मंगलवार को चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करे । तथा लाल मूंगे की माला से ‘ॐ ह्री श्री क्ली सर्व पूज्य देवी मंगल   चण्डिके हूँ फट स्वाह मंत्र का जप करे।

*हर शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे तो शादी जल्द होगी।

*हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को सिंदूर लगायें।

*मांगलिक लड़की, लड़के को अपने घर के कमरे के दरवाजे का रंग लाल या गुलाबी रखना चाहिए।

*गुरुवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करनी चाहिए और इसके पुष्प को भगवान शिवजी को अर्पित करना चाहिए।

*जब किसी अन्य की शादी से जुड़े समारोह में जाएं और वहां मेहंदी लग रही हो अपने हाथ में थोड़ी सी लगवा लें।

*अगर विवाह में देरी का कारण राहू हो तो शनिवार के दिन बहते हुए जल में एक नारियल को प्रवाहित करे ।

*रिश्ते की बात चलने पर जब भी लड़का-लड़की को मिलवाया जाए तो उन्हें दक्षिण दिशा में बिठाएँ।