Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Vivek basal denied congres leader request, took part in INTUC programme in aburoad - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad कांग्रेस नेताओं की राय की दरकिनार, इंटक के कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी पहुंचे बंसल

कांग्रेस नेताओं की राय की दरकिनार, इंटक के कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी पहुंचे बंसल

0
कांग्रेस नेताओं की राय की दरकिनार, इंटक के कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी पहुंचे बंसल
आबूरोड़ में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित ििइंटक के कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल।
आबूरोड़ में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित ििइंटक के कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल।
आबूरोड़ में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित ििइंटक के कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव विवेक बंसल ने इंटक और चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं में से इंटक को चुनते हुए कांग्रेस नेताओं के ब्रह्मकुमारी संस्थान में होने वाले इंटक के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की राय को डस्टबिन में डाल दिया।
विधानसभा चुनावों में हार की समीक्षा और लोकसभा में

कुछ कॉंग्रेसियों के इंटक कर्यक्रम में नहीं जाने के लिए शनिवार को सिरोही डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाने की राय दी थी। उनकी दलील थी कि संस्थान के बूथ से कॉंग्रेस को वोट नहीं मिलते ऐसे में संगठन के पदाधिकारियो को ब्रह्मकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए।

इस दौरान बंसल ने आश्वस्त किया था कि यदि ऐसा है तो वे विचार करेंगे। इसके बावजूद बंसल के ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने से ये चर्चा गर्म है कि विरोध जताने वाले नेताओं की राय को दरकिनार कर पार्टी हित को प्राथमिकता देते हुए इंटक के कर्यक्रम में जाने को प्राथमिकता दी।

-वोट तो बहाना था कोई और निशाना था

पार्टी में अंदरखाने रविवार से ही ये चर्चा थी कि वोट के बहाने विरोधी नेता अपने अंदरूनी दुश्मनी साधने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में बंसल को भो फीडबैक में यही बात बताई गई।

पार्टी में ये चर्चा गर्म है कि दरअसल इंटक के सिरोही जिले के नेता विरोध करने वाले नेताओं के विरोधी गट के माने जाते हैं। ब्रह्मकुमारी के नाम पर दरअसल विरोधियों का अपनी ही पार्टी के दूसरे गुट के कार्यक्रम को खटाई में डालना था।

-अधिकांश बूथ पर हारी कांग्रेस

ब्रह्मकुमारी संस्थान के बहाने दूसरे गुट के कार्यक्रम को खटाई में डालना विरोध करने वाले नेताओं को ही भारी पड़ गया। पार्टी सूत्रों की मानें तो एकबारगी बंसल के आश्वासन के बाद ये हो भी गया था कि वे इंटक के ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में नहीं जाएं।

लेकिन दूसरे गुट के नेताओं ने भी बंसल से मिलकर बताया कि रेवदर में कांग्रेस प्रत्याशी 22 हजार से ज्यादा वोटों से हारे हैं। जिनमे कुछ एक बूथों को छोड़कर सभी बूथों पर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी। इन नेताओं ने बताया कि जो लोग ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम।में जाने का वोरोध कर रहे हैं व्व खुद अपने ही बूथों पर कांग्रेस को वोट दिलाने में नाकाम रहे हैं।

सूत्रों की माने तो बंसल ने बूथों के आंकड़ों को विरोधियों की दलील के आगे मजबूत माना और रविवार को ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित इंटक के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की।