वीवो का नया स्मार्टफोन ऐपेक्स आने वाली 12 जून को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वीवो कंपनी अपने इस इस्पेशल स्मार्टफोन को सबसे पहले चीनी बाजार में पस्तुत करेगी तथा आने वाले दिनों में यह विश्व के अन्य टेक बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जायेगा। एमडब्ल्यूसी 2018 में पेश हुए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हालांकि वीवो ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फोन की एक लाईव इमेज लिक हुई है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स् की जानकारी मिली है। वीवो ऐपेक्स की लीक हुई ताजा ईमेज में फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है जिसमें सेटिंग्स मेन्यू में अबाउट फोन खुला हुआ है।
VIVO APEX के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा।
2.इस फोन में 8जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने का भी खुलासा हो गया है।
3.फोन में फनटच 4.0 होगा तथा इसके साथ यह फोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करेगा।
4.यह कैमरा 8-मेगापिक्सल का है तथा सेल्फी की कमांड देते ही यह अपने आप फ्रंट पैनल के उपर आ जाता है।
5.कमांड मिलने के 0.8 सेकेंड में ही यह कैमरा अपनी जगह ले लेता है। वहीं फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
6.फोन 98 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 5.99-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
7.इस फोन में अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा जिसके चलते फोन डिसप्ले के नीचे की ओर कहीं भी क्लिक करने पर फोन अनलॉक हो जाएगा।