नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो 10 से 15 हजार रुपये मूल्य के स्मार्टफोन बाजार में सितंबर 2019 में 22.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नबंर वन कंपनी बन गई है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि जीएफके के अनुसार वीवो ने वॉल्युम में 48 फीसदी तथा वार्षिक आधार पर 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
जीएफके की नई रिपोर्ट का उल्लेख करते हुये वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रैटेजी निदेशक निपुण मारया ने कहा कि उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देना वीवो की विशेषता रही है और भारत में अपने विकास और सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। पिछले कुछ महीनों में भारत में वीवो की बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ा है।
हाल ही में जारी जीएफके रिपोर्ट के आंकड़े उपभोक्ताओं के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। आने वाले समय में भी स्मार्टफोन प्रेमियों को अपनी अनूठी तकनीकों के साथ लुभाते रहेंगे और उन्हें स्मार्टफोन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते रहेंगे।