वीवो ने हाल ही में अपने नए सब-ब्रांड आइको को पेश किया था। इसी सब-ब्रांड के अंदर कंपनी ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन वीवो आइको लॉन्च किया है। हालांकि, यह डिवाइस फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए मोबाइल गेमर्स और फोटोग्राफी लवर्स को लुभाना चाहती है। कंपनी का दावा है “डिवाइस 15 मिनट में चार्ज होने के बाद 50 फीसदी बैटरी का पावर बैकअप देगा।”
वीवो आइको की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
1.स्मार्टफोन में 6.41-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले दिया गया है जो कि वाटरड्रॉप नॉच और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
2.हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर शामिल है।
3.फ़ोन में हिस्से में 13-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स263 सेंसर वाला वाइड एंगल लेंस, 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
4.वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
5.डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाला हैंडसेट एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है।
6.पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है।