नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी विवो ने अपने एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए आज दो नए स्मार्टफोन एक्स70 प्रो और एक्स70 प्रो प्लस लॉन्च किए, जिसकी शुरुआती कीमत 46990 रुपए है।
कंपनी के ब्रांड स्ट्रैटजी के निदेशक निपुण मारया ने लॉन्चिंग के बाद बताया कि दोनों स्मार्टफोन में जेडईआईएसएस ट्यून्ड कैमरा दिया गया है। यह कैमरा विवो और जेडईआईएसएस ने मिलकर बनाया है।
एक्स70 प्रो प्लस पहला स्मार्टफोन है, जिसे स्नैपड्रैगन888 प्लस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया गया है और इसका पिक्सल रेजोल्यूशन क्यूएचडी है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
मारया ने बताया कि प्रो प्लस में चार क्वाड-रियर कैमरा दिए गए हैं। इनमे से पहला 48 मेगापिक्सल (एमपी), दूसरा 50 मेगापिक्सल, तीसरा 12 मेगापिक्सल और चौथा आठ मेगापिक्सल का है। फोन में 4500 एमएएच की बैट्री दी गई है, जो 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी कीमत 79990 रुपए है।
मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 1200 प्रोसेसर वाले विवो एक्स70 प्रो में 6.56 इंच का फल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही इसमें चार क्वाड-रियर कैमरा दिये गये हैं। पहला 50 एमपी, दूसरा 12 एमपी, तीसरा 50 एमपी और चौथा 12 एमपी का है।
इसमें 4450 एमएएच की बैट्री दी गई है, जो 44 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन के आठ गीगाबाइट (जीबी) रैम और 128 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 46990 रुपए, आठ जीबी रैम और 256 जीबी रोम विरयेंट की 49990 और 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 52,990 रुपए है।
मारया ने बताया कि एक्स70 प्रो की बिक्री 07 अक्टूबर से और एक्स70 प्रो प्लस की बिक्री 12 अक्टूबर से विवो के ई स्टोर, ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और एवं सभी रिटेल स्टोर पर शुरू हो जाएगी।