चाइना की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (VIVO) ने अपनी नई पीढ़ी के NEX सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है NEX 3. कंपनी ने इसे संघाई में 16 सितम्बर को लॉन्च किया है।
कंपनी नया NEX 3 5जी टेक्नोलॉजी से लेस है। कंपनी ने इसके दो वेरियंट पेश किए हैं पहला 4G तकनीक और दूसरा 5G तकनीक को स्पोर्ट करेगा। हालांकि अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है कि यह भारत में कब तक उपलब्ध होगा।
फीचर्स
Vivo NEX 3 क्वाडकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस दिया गया है। इसमें 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8जीबी रैम दी गई है। यह वीवो का पहला स्मार्टफोन है जिसमें नया स्नैपड्रैन 800 सीरीज की चीपसेट दिया गया है।
कंपनी का नया NEX 3 UFS 3.0 और डुअल WLAN एक्सीलेरेशन तकनीक को सपोर्ट करता है। इसमें 44W सुपर फ्लैशचार्ज के साथ 4,500 mAh की बड़ी बैटरी और C-DRX पावर सेविंग तकनीक दी गई है। इसमें वपौर चैम्बर कुलिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक हैवी 5जी उपयोग के दौरान फोन को ठंडा रखेगी।
स्टोरेज
वीवो ने नए NEX 3 के दो वेरियंट के साथ पेश किया है। जिसमें आपको 8 रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जबकि दूसरे में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह सम्पर्टफोन NFC को भी सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले
वीवो NEX 3 में 6.89 इंच की पोलेड वाटरफॉल फूलव्यू डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्कीन एज पर कर्व्ड दी गई है जो आपको वीडियो दौरान सीमलेस मल्टीमीडिया अनुभव करती है। इसमें आपको फूलव्यू डिस्प्ले के साथ 99.6 प्रतिशत स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसकी स्क्रीन पर fingerprint sensor के साथ X-axis Haptic Vibration motor, Touch Sense जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
शियोमी 24 सितम्बर को लॉन्च करेगी 5G Mi 9 Pro, Mi Mix 4 और MIUI 11
कैमरा
Vivo NEX 3 के फ्रंट में लूनर रिंग कैमरा दिया गया है। इसमें रियर तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 64 मैगापिक्सल की शूटर, 13 मैगापिक्सल वाइड एंगल और 13 मैगापिक्सल का टेलीफोटो शामिल है। इसके फ्रंट में 16 मैगापिक्सल का इलेवेटिंग कैमरा दिया गया है। जो कि वीवो सभी स्मार्टफोन्स में जोवी असिसटेंट सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा Vivo NEX 3 के साथ कंपनी ने अपना पहला ब्लूटुथ इयरफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम वीवो ट्रू वायरलेस स्टीरियो (vivo True Wireless Stereo) (TWS) इयरफोन है। कंपनी का दावा है कि यह इयरफोन क्वालकॉम ब्लूटुथ प्लेटफॉर्म केसाथ हाई-क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करता है।
वीवो ने कंफर्म किया है कि आने वाने महिनों में NEX 3 सीरीज एशिया महासागर, साउथ अफ्रीका और अन्य बाजार में भी उपल्बध होगा।