वीवो ने कुछ ही दिनों पहले आॅफिशियल किया था कि कंपनी आने वाली 19 जुलाई को भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो नेक्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के अलावा इससे जुड़ी अन्य जानकारियां अभी तक छिपी रखी थी लेकिन एक लीक में फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और अहम सूचना सामनें आ गई है।
vivo nex के फीचर्स
1.यह शानदार स्मार्टफोन 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसमें चारों ओर बेहद ही हल्के बेजल्स मौजूद है।
2.इस फोन में 2316 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.59-इंच की ओएलईडी डिसप्ले दी गई है।
3.वीवो नेक्स को 6जीबी रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया है।
4.यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड पर रन करते हैं तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है।
5.जिसमें वर्टिकल शेप में 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर शामिल हैं।
6.फोन की बॉडी में मौजूद फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।
7.इस फोन में स्पीकर्स फोन की बॉडी में ही मौजूद है और म्यूजिक व सांउट फोन की बॉडी से ही निकलता है।
8.पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।