वीवो ने चीन में अपनी ‘एस सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo S1 पेश किया था। यह एक मीड रेंज फोन था जो पॉप-अप सेल्फी कैमरे और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं आज इसी सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए वीवो ने एक और नया डिवाईस Vivo S1 Pro भी पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन भी चीनी बाजार में उतारा गया है जो वहीं 2 वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo S1 Pro के फीचर्स
1.Vivo S1 Pro को कंपनी की ओर से 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है।
2.इस फोन में 12340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है।
3.यह फोन एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 एआई चिपसेट पर कार्य करता है।
4.Vivo S1 Pro का एक वेरिएंट जहां 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है
5.दूसरे वेरिएंट में 8जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं
6.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.78 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
7.यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है तथा फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है।
8.सेल्फी के लिए यह फोन 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।
9.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,700एमएएच की बैटरी दी गई है।