टेक डेस्क। होल-पंच डिस्प्ले (hole punch display) के साथ Vivo S5 लॉन्च हो गया है। यह फोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ था। बता दें, Vivo का यह फोन गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए भी शानदार है।
Vivo S5 price
स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,698 चीनी युआन (लगभग 27,700 रुपये) है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 चीनी युआन (लगभग 30,700 रुपये) है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट आइसलैंडिक ब्लू, फैंटम ब्लू और स्टार ब्लैक में पेश किया हैं।
Vivo S5 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले Vivo S5 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फ़ोन Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। जबकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.79, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। साथ में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेंगे और अपर्चर एफ/2.48 वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G LTI, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,100 mAh की बैटरी दी गई है।