कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है। हालांकि इस बार सीरीज बिल्कुल नया होगा। कंपनी यू1 नाम से नया मॉडल पेश कर सकती है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। मध्य रेंज का यह फोन देखने में काफी स्टाइलिश है और फीचर्स भी दमदार हैं। हालांकि वीवो यू1 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी पेश कर सकती है। यह फोन ऑरा, ऑरा रेड और स्टारी नाइट ब्लैक सहित तीन रंगों में उपलब्ध है।
vivo u1 के फीचर्स
1.फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच वाली स्क्रीन है जो 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है।
2.फोन का स्क्रीन साइज 6.2—इंच है और एचडी+ रेजल्यूशन के साथ आता है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है।
3.वीवो यू1 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।
4.कंपनी ने इसे 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी के साथ आता है।
5.फोन में 256जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोन का प्रोसेसर थोड़ा पुराना कहा जा सकता है।
6.वीवो का यह फोन फनटच ओएस 4.5 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है।
7.वीवो यू1 के बैक पैनल में कंपनी ने डुअल कैमरा दिया है। इसमें मेन सेंसर 13-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का दिया गया है।
8.फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है।
9.पावर बैकअप के लिए 4030 एमएएच की बड़ी बैटरी मैजूद है।