नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने 5000 एमएएच बैटरी वाला नया Vivo U10 स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की जो ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इसकी शुरूआती कीमत 8990 रुपए है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां कहा कि यह नया यू सीरीज लॉन्च किया गया है। U10 इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। क्वॉलकॉ स्नैपड्रैगन 665एआईई प्रोसेसर और एंड्रायड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस स्मार्टफोन में 13 एमपी, आठ एमपी और दाे एमपी का त्रिपल रियल कैमरा है। इसमें आठ एमपी का सेल्फी कैमरा है।
कंपनी ने कहा कि इसके तीन मॉडल उतारे गए हैं। इसमें तीन GB रैम और 32 जीबी रॉम की कीमत 8990 रुपए, तीन जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 9990 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 10990 रुपए है। यह स्मार्टफोन 29 सितंबर से ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और वीवो इंडिया के ई स्टोर पर उपलब्ध होगा। अमेजन प्राइम सदस्यों के लिए 28 सितंबर के दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।