चीनी कंपनी Vivo ने अपने U3 स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे U सीरीज के अंतर्गत पेश किया है। बता दें, कंपनी ने इसे फिलहाल चीन में पेश किया है। तो चलिए जानिए स्मार्टफोन की खास बातें –
Vivo U3 Price
Vivo U3 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,000 रुपये) है। इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,000 रुपये) है। Vivo U3 के तीन कलर वेरिएंट स्पार ब्लू, ब्लैक और अनियन ब्लू उतारे हैं।
Vivo U3 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला Vivo U3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 1.78 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/ 2.2 वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।