टेक कंपनी वीवो ने भारत में अपनी वी स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाते हुए कल ही वीवो वी11 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो का यह पहला फोन है जो देश में ‘वी’ शेप वाली नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस डिसप्ले को हेलो नॉच का नाम दिया है।
vivo v11 might के फीचर्स
1.वीवो वी11 प्रो जहां क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है वहीं वी11 को कंपनी द्वारा मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
2.इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
3. वी11 को कंपनी खासतौर पर टियर 3 और टियर 4 शहरों के लिए लाना चाहती है और आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही इस फोन की सेल का मेन फोकस आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स रहेंगे।
4.वीवो वी11 को कंपनी द्वारा 24,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
5.वीवो वी11 में भी हेलो नॉच डिसप्ले देखने को मिलेगी। वीवो वी11 प्रो को जहां कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है।
6.वीवो वी11 में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर न देते हुए कंपनी इसे बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट के साथ बाजार में उतारेगी।