6 सितंबर को देश में वीवो वी11 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाएगा। वीवो वी11 प्रो के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इस फोन की कीमत का इंतजार भी टेक लवर्स द्वारा किया जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर वी11 प्रो के लॉन्च से पहले ही फोन की सेल के जुड़ी अहम जानकारियां सामनें आ गई है। खबर मिली है कि वीवो वी11 प्रो 12 सितंबर से देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
vivo v11 pro के फीचर्स
1.वीवो वी11 प्रो स्मार्टफोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसमें 6.41-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी जाएगी।
2.फोन की डिसप्ले सुपर एमोलेड होगी तथा वीवो नेक्स की तरह यह स्मार्टफोन भी अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
3.वीवो वी11 प्रो को फनटच ओएस के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा तथा इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है।
4.कंपनी की ओर से इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। वहीं फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
5.जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं साथ ही यह फोन डुअल सिम और 4जी एलटीई भी सपोर्ट करेगा।
6.वीवो वी11 प्रो के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
7.सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।