पिछले महीने वीवो ने भारतीय बाजार में वी15 प्रो को पेश किया था। उसी वक्त हमनें जानकारी दी थी कि कंपनी इसका एक छोटा वेरियंट वी15 को पेश करने वाली है और आज इस फोन से पर्दा उठा दिया गया है। भारतीय बाजार में वीवो वी15 को लॉन्च कर दिया गया है जहां इसकी कीमत 23,990 रुपये है और यह फोन 25 मार्च से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा जबकि 1 अप्रैल से यह फोन सेल पर जाएगा। लॉन्च के साथ ही यह फोन हमारे पास उपलब्ध हुआ और हम बिना देर के इसकी पहली झलक लेकर आए हैं।
vivo v15 के फीचर्स
1.वीवो वी15 में 6.53-इंच की फुल एचडी+ (1080 x 2316 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है।
2.वीवो वी15 को मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर पेश किया गया है।
3.इसमें ऑक्टा-कोर (4×2.1 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए73 + 4×2.0 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए53) प्रोसेसर दिया गया है।
4.इसके साथ ही 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है।
5.पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
6.वीवो वी15 कंपनी के फनटच ओएस 9 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर आधारित है।
7.इसका सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन का पॉप-अप कैमरा सेल्फी लेने के दौरान उभर कर आता है और फिर बॉडी में ही छुप जाता है।
8.वहीं रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिनमें मेन सेंसर 24-मेगापिक्सल (12 X 2) का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसका तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है।
9.वीवो वी15 की कीमत 23,990 रुपये है।