वीवो आने वाली 20 फरवरी को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से कंपनी अपनी ‘वी’ स्मार्टफोन का विस्तार करेगी। वीवो इस दिन वी15 प्रो और वी15 स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी की घोषणा से पहले ही वी15 प्रो की फोटो के साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर कर चुकी है। वहीं आज वीवो वी सीरीज़ के आगामी डिवाईस को शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
vivo v15 pro के फीचर्स
1.इस फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो फोन बॉडी के अंदर होगा। सेल्फी की कमांड देने पर ही यह सेंसर पॉप-अप कैमरे के रूप में बाहर आएगी।
2.फोन के बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल (12 X 4) का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 5-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर होगा।
3.इस फोन की डिसप्ले का साईज़ 6.39-इंच का होगा जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
4.वी15 प्रो 6जीबी रैम के साथ बाजार में कदम रखेगा तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
5.लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न के साथ वीवो अपने इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी।
6.वीवो वी15 प्रो को 3,700एमएएच की बैटरी पर पेश किया जा सकता है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी।
7.