टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo ने भारत में V17 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इसे पहले रूस में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में इसका डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन अलग है। रूस में इसे Vivo S1 Pro नाम से लॉन्च किया था। तो चैलये जानें कीमत और खूबियां –
Vivo V17 price in India
इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। स्मार्टफोन को मिडनाइट ओसियन (ब्लैक) और ग्लेसियर आइस (व्हाइट) कलर में पेश किया गया है।
Vivo V17 specifications, features
स्मार्टफोन 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) E3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है।
फोन के पिछले हिस्से पर चार कैमरे दिए गए है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। Vivo के इस फोन में एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का भी सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स के साथ आता है। फोन में जान फुकने 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।