टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने v17 से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने रूसी मार्केट में पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo S1 Pro को पिछले सप्ताह फिलिपिंस में लॉन्च किया था। लेकिन रूस में इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Vivo v17 नाम से उतारा है। तो चलिए जानते है खूबियां –
Vivo V17 price
रूसी मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस मॉडल की कीमत 22,990 रूबल (करीब 25,900 रुपये) में बेचा जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को क्लाउडी ब्लू और ब्लू फॉग रंग में उतारा है।
Vivo V17 specifications
वीवो वी17 में 6.38 इंच का फुल-HD+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं V17 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटचओएस 9.2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो वी17 में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।