टेक डेस्क चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने V17 Pro को भारत में पेश कर दिया है। Vivo V17 Pro को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें 6 कैमरे है। दो कैमरे ड्यूल पॉप-अप कैमरा सेटअप में मौजूद हैं। वहीं, बाकी के 4 कैमरे रियर पैनल पर दिए गए हैं। ये है खास बातें –
Vivo V17 Pro price
Vivo V17 Pro कीमत भारत में 29,990 रुपये है। इस दाम में कंपनी 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचेगी। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस रंग में मिलता है। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Vivo V17 Pro Specifications
डुअल-सिम Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं यह एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच 9 ओएस पर काम करता है। Vivo V17 Pro में 4,100 mAh की बैटरी है।
Vivo V17 Pro Cameras
Vivo V17 Pro चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर है एफ/ 1.8। 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ। इसके पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है, एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी फीचर के साथ आता है।