टेक कंपनी वीवो ने कुछ मार्च महीने में भारत में अपना पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन वी9 को पस्तुत किया था। वीवो वी9 भारत में लॉन्च होने वाला पहला नॉच डिसप्ले वाला एंडरॉयड फोन था। वहीं अब वीवो ने इस फोन को और भी एडवांस करते हुए इसका एक और नया मॉडल अंर्तराष्ट्रीय मार्किट में पेश कर दिया है। वीवो की ओर से वी9 स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन अभी इंडोनेशिया में ही पस्तुत किया गया है जो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।
vivo v9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
1.इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 6जीबी की रैम है।
2.यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।
3.वीवो वी9 का पुराना वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट पर कार्य करता है।
4.नया वेरिएंट एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर पेश किया गया है।
5.नए वेरिएंट का डुअल रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है।
6.फोन के फ्रंट पैनल पर 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
7.वीवो वी9 के पुराना मॉडल 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
8.वीवो वी9 में भी 2280×1080 पिक्सल रेजल्यूशन 6.3-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है।
9.फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है तथा पावर बैकअप के लिए 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है।