Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
6.3-इंच नॉच डिसप्ले वाले vivo v9 youth की कीमत में 1000 की कटौती
होम Business 6.3-इंच नॉच डिसप्ले वाले vivo v9 youth की कीमत में 1000 की कटौती

6.3-इंच नॉच डिसप्ले वाले vivo v9 youth की कीमत में 1000 की कटौती

0
6.3-इंच नॉच डिसप्ले वाले vivo v9 youth की कीमत में 1000 की कटौती
vivo v9 youth
vivo v9 youth
vivo v9 youth

टेक कंपनी वीवो ने अप्रैल महीने में भारत में वी9 यूथ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन वी9 का ही दूसरा वर्ज़न है जो सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपये की कीमत पर पस्तुत किया था। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए वीवो इंडिया ने वी9 यूथ की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद वीवो वी9 यूथ को 17,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

वीवो वी9 यूथ की कम हुई कीमत की जानकारी हमें रिटेल मार्केट से सूत्र के जरिये मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद 17,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

vivo v9 youth
vivo v9 youth

1.यह स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपर नॉच मौजूद है।

2.इस फोन में 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।

3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच 4.0 ओएस पर पेश ​हुआ है जिसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्र्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।

4. इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ​जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5.फोन में एआई त​कनीक वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फोन की मुख्य यूएसपी में से एक है।

6.फोन के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

7.वीवो वी9 यूथ 4जी फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही डुअल सिम सपोर्ट करता है।

8.सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है

9.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है।