वीवो के आगामी स्मार्टफोन वीवो एक्स21आई की खबरों को लेकर कई दिनों से टेक बाजार में हलचल मची हुयी थी। टेना पर हुई लिस्टिंग के बाद माना जा रहा था कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च केर देगी। वहीं आज वीवो की ओर से इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। वीवो एक्स21आई चीनी बाजार में आॅफिशियल हो गया है जहां इसकी कीमत 2698 युआन है। भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत तकरीबन 28,700 रुपये होगी।
VIVO X21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है।
2.यह फोन फनटच 4.0 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करता है।
3.वीवो एक्स21आई को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।वहीं दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
4.दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
5.
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो एक्स21आई के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो एआई तकनीक सपोर्ट करते हैं।
6.सेल्फी के लिए फोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
7.वीवो एक्स21आई स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है।
8.वीवो एक्स21आई डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
9.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3,425एमएएच की बैटरी दी गई है।
चीनी बाजार में यह फोन रूबी रेड, ओरा व्हाईट और पोलर नाईट ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो वीवो ने अपने इस फोन के दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत समान ही रखी है। चीन में यह फोन 19 मई से सेल के लिए उपलब्ध होयेगा। वहीं इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कुछ खा नहीं जा सकता।