एक्स21 ने स्मार्टफोंस में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर की तकनीक को बदल कर रख दिया था। पहले जहां फोन के होम बटन या फिर बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाते थे वहीं वीवो ने एक्स21 का इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर बेहद अलग और अनूठा था। इसी सफलता को आगे ले जाते हुए वीवो ने इसी सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन एक्स21एस भी लॉन्च कर दिया है।
vivo x21s के फीचर्स
1.यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.41-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।
2.वीवो एक्स21एस को एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच 4.5 ओएस पर पेश किया गया है
3.जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।
4.कंपनी की ओर से एक्स21एस को 6जीबी की पवारफुल रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
5.इस फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6.फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं
7.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही एक्स21एस में 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.फोन की कीमत 2498 युआन रखी गई है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 26,000 रुपये है।