भारतीय बाजार में अपनी वी स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाते हुए वी11 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद ‘वी’ शेप वाली है नॉच है जिसे कंपनी ने हॉलो नॉच का नाम दिया है। वहीं दूसरी ओर वीवो ने चीनी बाजार में भी अपनी ऐसी ही डिसप्ले वाला स्मार्टफोन वीवो एक्स23 लॉन्च कर दिया है। चीन में यह फोन 3498 युआन की कीमत पर पेश हुआ है जिसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 36,800 रुपये है।
vivo x23 के फीचर्स
1.इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है जो 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.41-इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है।
2.वीवो एक्स21 की ही तरह यह स्मार्टफोन भी इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट से लैस है तथा फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘वी’ शेप की नॉच दी गई है।
3.वीवो एक्स23 को एंडरॉयड ओरियो आधारित फनटच 4.5 ओएस पर पेश किया गया है।
4. यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करता है।
5.वीवो एक्स23 में 8जीबी की पावरफुल रैम मैमारी दी गई है तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 128जीबी की है।
6.वीवो एक्स23 में 8जीबी की पावरफुल रैम मैमारी दी गई है तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 128जीबी की है।
7.सेल्फी के लिए यह फोन 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
8.वीवो एक्स23 वीवो के पर्सनल असिस्टेंट जोवी को सपोर्ट करता है तथा इसमें डुअल टर्बो इंजन सपोर्ट दिया गया है जो हैवी गेम्स को भी स्मूथली रन करता है।
9.फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है तथा पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3400एमएएच की बैटरी दी गई है।