वीवो की ओर से चीन में लॉन्च इन्वाईट शेयर कर दिए गए हैं। कंपनी 6 सितंबर को बीजिंग में एक लॉच ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया फोन वीवो एक्स23 लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि वीवो एक्स23 को कंपनी द्वारा वीवो चाइना की आॅफिशियल वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट किया जा चुका है और फोन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है।
vivo x23 के फीचर्स
1.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच 4.0 ओएस पर पेश किया जाएगा जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करेगा।
2.इस फोन को 8जीबी और 6जीबी रैम पर पेश किया जाएगा तो 128जीबी व 256जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेंगे।
3.इस फोन में 6.4-इंच की एमोलेड फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी तथा इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत का होगा।
4.इसमें 3डी ग्लास का उपयोग किया गया है अर्थात् फोन का फ्रंट और बैक पैनल पर कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड होगा।
5.फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
6.एलईडी फ्लैश से लैस यह कैमरा सेटअप एआई तकनीक सपोर्ट करेगा तथा वाईड-एंगल फोटोग्राफी में भी सक्षम होगा।
7.फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद सेल्फी कैमरा भी 3डी फेशिअल रेक्ग्नेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।