Vivo Y सीरीज़ में लॉन्च होने वाले आगामी स्मार्टफोन Vivo Y15 को लेकर पहले भी एक्सक्लूसिव जानकारी दे चुका है। हमनें ही सबसे पहले बताया था कि वीवो भारत में अपनी वी सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Vivo Y15 और Vivo Y12 लॉन्च करेगी। अपनी रिपोर्ट में हम इन दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स और कीमत की जानकारी भी दे चुके हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपने आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन फोन के बाजार में आने से पहले ही आज हम Vivo Y15 की फोटो और इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स लेकर आ गए हैं।
Vivo Y15 की फुल स्पेसिफिकेशन्स
1.Vivo Y15 को कंपनी द्वारा 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा तथा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत का होगा।
2.यह फोन 720 X 1544 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35-इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा जिसकी प्रोटेक्शन के लिए ग्लास कोटिंग की जाएगी।
3.कंपनी की ओर से Vivo Y15 को एंडरॉयड 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 पर पेश किया जाएगा जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करेगा।
4.Vivo का यह आगामी स्मार्टफोन 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा तथा इसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
5.पावर बैकअप के लिए Vivo Y15 में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी।
6.फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।
7.वीवो का यह फोन इतनी ही अपर्चर क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर सपोर्ट करेगा।
8.इसी तरह सेल्फी के लिए Vivo Y15 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
9.वीवो अपने इस आगामी स्मार्टफोन को 15,000 रुपये तक के बजट में ही लॉन्च करेगी।