चीनी कंपनी Vivo ने Y3 का नया वेरिएंट पेश कर दिया है। इसे कंपनी ने फिलहाल चीनी मार्किट में उतारा है। Vivo Y3 के भारत में लॉन्च करने के संबंध में जानकारी नहीं आई है। तो चलिए जानें कीमत और खूबियां –
Vivo Y3 price
स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपये) है। जबकि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,498 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) रखी गई है।
Vivo Y3 specification
डुअल-सिम वाला Vivo Y3 में 6.35 इंच HD+ (720×1544 डिस्प्ले) है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर काम करता है और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी35 प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y3 में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लैंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTI, वाई-फाई, ब्लूटूथ (वर्जन का फिलहाल पता नहीं), यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी (वर्जन 2.0) पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।