टेक कंपनी वीवो ने अप्रैल महीने में भारत में अपने स्मार्टफोंस को बढ़ाते हुए वाई सीरीज़ में वाई71 को पस्तुत किया। सस्ते बजट वाले इस स्मार्टफोन के बाद अब वीवो ने इसी सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन लाने वाली है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में वाई71आई स्मार्टफोन को पस्तुत कर देगी। यह फोन वीवो वाई71 का छोटा वेरिएंट है जो कुछ ही दिनों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
vivo y71 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा तथा इसमें 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलव्यू डिसप्ले देखने को मिलेगी।
2.वीवो वाई71आई को कंपनी द्वारा 2जीबी रैम पर पेश किया जाएगा तथा फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
3.यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर पेश किया जाएगा तथा आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करेगा।
4.इस फोन के बैक पैनल पर जहां 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा।
5.सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
6.वीवो वाई71आई डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।
7.पावर बैकअप के लिए इस 3,360एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।