वीवो का वीवो वाई81आई फोन भारत में लॉन्च हो हो चुका है। भारतीय बाजार में वीवो वाई81आई की कीमत 8,490 रुपये है और यह आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो चुका है। यह फोन कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए गए वीवो वाई81 मॉडल का ही छोटा संस्करण है। कंपनी ने इस फोन में 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाला नॉच डिस्पले दिया है जो आज मोबाइल फोन में ट्रेंड बना हुआ है।
vivo y81 i के फीचर्स
1.वीवो वाई81आई में 1520 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ प्लस स्क्रीन दी गई है।
2.वीवो वाई81आई एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है और इसमें फनटच ओएस 4.0 की लेयरिंग देखने को मिलेगी
3.यह फोन मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला 2.0गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
4.कंपनी ने 2जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
5.इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
6.फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ कंपनी ने ब्यूटीमोड जैसे फीचर्स दिए हैं।
7.पावर बैकअप के लिए 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है।
8.भारतीय बाजार में वीवो वाई81आई की कीमत 8,490 रुपये है