वीवो वाई81आई को कंपनी ने वाई81 के छोटो वर्ज़न के रूप में पेश किया है। इस फोन को मलेशियन ई-कॉमर्स साइट एलमॉल पर फुल फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की कीमत 599 मलेशियन रिंगिट बताई गई है जो भारतीय कंरसी अनुसार तकरीबन 10,500 रुपये के करीब है। मलेशियन शॉपिंग साइट पर यह फोन प्री-आॅर्डर के लिए लिस्ट हो चुका है जो 19 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
vivo y81i के फीचर्स
1.यह फोन 1520 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है।
2.वाई81आई एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर पेश किया गया है जिसके साथ मीडियाटेक के एमटी6761 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी की रैम तथा 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
4.वीवो वाई81आई के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
5.सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
6.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है।
7.भारतीय कंरसी अनुसार तकरीबन 10,500 रुपये के करीब है।