वीवो कंपनी भारत में अपनी वाई सीरीज़ के तहत वाई81 स्मार्टफोन लॉन्व कर चुकी है। यह फोन देश में दो रैम वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3जीबी की रैम है। वीवो इंडिया आने वाले दिनों में अपनी वाई सीरीज़ का नया स्मार्टफोन वाई81आई लॉन्च करने वाली है। यह फोन 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च होगा।
vivo y81i के फीचर्स
1.यह फोन 1520 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया जायेगा।
2.वाई81आई एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का एमटी6761 चिपसेट होगा।
3.वीवो वाई81आई के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा।
4.सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
5.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी जाएगी।