टेक कपंनी वीवो ने पिछले हफ्ते ही अंर्तराष्ट्रीय मार्किट में अपने स्मार्टफोंस की संख्या बढ़ाते हुए नया डिवाईस वाई83 पस्तुत किया था। वीवो वाई83 विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। वीवो कंपनी ने शानदार स्मार्टफोन को अब भारतीय बाजार में भी पस्तुत कर दिया है। वीवो की ओर से वाई83 14,990 रुपये के मूलय पर पस्तुत किया गया है जो आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलबध होगा।
वीवो वाई83 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद लेटेस्ट चिपसेट है। वीवो वाई83 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। हेलीयो पी22 चिपसेट फास्ट प्रोसेसिंग के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर खास काम करता है।
वीवो वाई83 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो
1.यह फोन भी एप्पल आईफोन की तरह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.वीवो वाई83 में 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच 4.0 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
4.वहीं फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कपंनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम दी गई है।
5.यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6.वाई83 के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
7.सेल्फी के लिए इस फोन में इसी अपर्चर पावर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
8.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी गई हैं।
9.सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से लैस है।