Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व का पहला फोन जो चलता है हेलीयो पी22 चिपसेट पर लॉन्च हुआ
होम Business विश्व का पहला फोन जो चलता है हेलीयो पी22 चिपसेट पर लॉन्च हुआ

विश्व का पहला फोन जो चलता है हेलीयो पी22 चिपसेट पर लॉन्च हुआ

0
विश्व का पहला फोन जो चलता है हेलीयो पी22 चिपसेट पर लॉन्च हुआ

स्मार्टफोन कपंनी वीवो टेक बाजार में लगातार नए स्मार्टफोन पेश केर रही है। कंपनी 29 मई को जहां भारत में अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन एक्स21पस्तुत करने जा रही है वहीं कंपनी का अनोखे डिजाईन वाला स्मार्टफोन वीवो ऐपेक्स भी जल्द ही पस्तुत करने वाली है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार पर अपने स्मार्टफोंस की संख्या बढ़ाते हुए वीवो ने नया डिवाईस वाई83 पस्तुत कर दिया है। वीवो वाई83 ​विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है।

वीवो वाई83 की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद लेटेस्ट चिपसेट है। मीडियाटेक के कुछ समय पहले ही हेलीयो पी22 चिपसेट को पस्तुत किया गया था और वीवो वाई83 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ पस्तुत हुआ है। हेलीयो पी22 चिपसेट फास्ट प्रोसेसिंग के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर खास काम करता है।

VIVO Y83 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो

1.यह फोन भी एप्पल आईफोन की तरह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2.वीवो वाई83 में 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है।

3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच 4.0 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

4.कपंनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम दी गई है। यह फोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5.वाई83 के ​बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैेमरा मौजूद है।

6.सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन को फेस अनलॉक तकनीक से लैस किया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी गई हैं।

7.सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन को फेस अनलॉक तकनीक से लैस किया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी गई हैं।

वीवो की ओर से इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में 1498 युआन के मूलय पर पस्तुत किया गया है। जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 16,000 रुपये है। चीन में यह फोन आॅर्रा व्हाईट, पोलर ब्लैक और रेड ह्य कलर आॅप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध है। भारत समेत विश्व के अन्य राष्ट्रो में यह फोन कब सेल के लिए उपलब्ध होगा इस जानकारी के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।