कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि जल्द ही वीवो मध्य रेंज में नए फोन वाई83 प्रो को लॉन्च कर सकता है और वहीं अब कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसके लिए कोई अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है लेकिन यह फोन स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। इसके साथ ही कुछ स्टोर पर फोन की प्रीबुकिंग शुरू कर दी गई है। भारतीय बाजार में वीवो वाई83 प्रो बेस्ट बाय प्राइस 15,990 रुपये है।
vivo y83 pro के फीचर्स
1.इसमें 6.22-इंच की 2.0 फुलव्यू स्क्रीन दी गई है।
2.यह फोन नए 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी+ ;1520ग720 पिक्सलद्ध है।
3. vivo y83 camera :इस फोन में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
4. vivo y83 photos सेल्फी के लिए कंपनी ने इसे 8-मेगापिक्सल के कैमरे से लैस किया है जिसका उपयोग आप वीडियो कॉलिंग या कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कर सकते हैं।
5.वीवो वाई83 प्रो में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और साथ में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
6.यह फोन फनटच ओएस पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है।
7. vivo y83 battery: पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Top Question and answer:-
vivo y83 hidden features : High quality
vivo y83 functions : good camera
vivo y83 360 : showroom में मिलिगा
vivo y83 camera : 13-f, 2-b
vivo y83 reviews: फेसबुक पर कमेंट करिये
vivo y83 battery: 3,260 एमएएच
vivo y83 photos: सेल्फी के लिए कंपनी ने इसे 8-मेगापिक्सल के कैमरे से लैस किया है जिसका उपयोग आप वीडियो कॉलिंग या कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कर सकते हैं।