पिछले माह वीवो ने चीन में वाई 93 मॉडल को पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई93 की कीमत 13,990 रुपये है और यह ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। यह फोन कंपनी द्वारा पिछले माह लॉन्च वाई95 का ही छोट संस्करण है। कुछ को छोड़कर इसके लगभग स्पेसिफिकेशन समान हैं।
vivo y93 के फीचर्स
1.वीवो वी93 में 6.22—इंच की 1520 × 720 पिक्सल रेजल्यूशन वली एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है।
2.फोन को मीडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
3.इस फोन को 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ में पेश किया है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
4.यह फोन फनटच ओएस 4.5 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है।
5.इस फोन में के बैक पैनल में 13एमपी + 2एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/2.2 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ पेश किया है।
6.सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल में एफ/1.8 अपर्चर वाला 8—मेगापिक्सल का कैमरा है जो लो लाइट में भी अच्छी तस्वीर का भरोसा देता है।
7.वीवो वाई93 में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।