टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo ने भारत में Z1 Pro स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। फोन की कीमत में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई महीने में लॉन्च हुआ था। तो चलिए जानते है स्मार्टफोन का नया दाम –
Vivo Z1 Pro price in India
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 13,990 रुपये हो गई है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,990 रुपये कर दी गई है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। तीनों स्मार्टफोन मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू रंग में मिलते हैं।
Vivo Z1 Pro specifications
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है।
यह फोन तीन रियर कैमरों से लैस है। इसके पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
वहीं बता दें, Vivo Z1 Pro गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह 4डी वाइब्रेशन और 3डी सराउंड साउंड से लैस है। यही नहीं इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, एआई टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो है, जो परफॉर्मेंस को रफ्तार देने का काम करते है।