वीवो के कल ही चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ज़ेड1आई को पस्तुत किया था। वहीं आज भारतीय मार्किट में अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाते हुए कंपनी ने ज़ेड टाइटल के साथ ही एक नया स्मार्टफोन वीवो ज़ेड10 को भारत में पस्तुत किया है। वीवो की ओर ज़ेड10 स्मार्टफोन खास तौर पर आॅफलाईन रिटेल चैन के जरिये मार्केट में पस्तुत किया गया है जो फिलहाल कर्नाटक, तेलांगना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के ही रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
vivo z 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो
1.यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है जिसमें 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है।
2.यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित फनटच 3.2 ओएस पर पेश किया गया है तथा 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।
3.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में ऐड्रेनो 506जीपीयू भी मौजूद है।
4.वीवो की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
5. फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
6.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
7.वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
8.वीवो ज़ेड10 डुअल सिम फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
9.पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3,225एमएएच की बैटरी दी गई है।