वीवो को लेकर कल ही खबर आई थी कि कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर देखे गए हैं। टेना पर वीवो के इन दोनों स्मार्टफोंस को वी1730डीटी तथा वी1803बीए मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग में इन दोनों स्मार्टफोंस की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई थी। वहीं आज एक बार वीवो के नए स्मार्टफोन की जानकारी सामनें आई है। इस नए लीक में वीवो के आगामी स्मार्टफोन की फोटो शेयर की गई है और इसे ज़ेड1आई नाम दिया गया है।
vivo z1i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की बड़ी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करेगा।
3.वहीं लीक के अनुसार कंपनी द्वारा इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी।
4.फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।
5.वीवो ज़ेड1आई के बैक पैनल पर मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर से लैस होगा।
6.सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है।
7.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,180एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है।
यह स्मार्टफोन 1,998 युआन (तकरीबन 20,600 रुपये) तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि वीवो इस फोन को अंर्तराष्ट्रीय बाजार समेत जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी।