चीनी कंपनी Vivo ने Z1x के 8GB रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo ने Z1x के 6GB मॉडल को मार्केट में पेश किया था। तो चलिए जानें खास फीचर्स और कीमत –
Vivo Z1x price in India
8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है। फोन का यह वेरिएंट फ्यूजन ब्लू रंग में मिलेगा। बता दें, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है। कंपनी ने बयान जारी करके बताया कि फोन के नए वेरिएंट की बिक्री बुधवार से ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में शुरू होगी।
Vivo Z1x Specifications
इसमें 6.38 इंच का फुल-HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। कंपनी ने फ्लैश-इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड दिया गया है।
वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने Vivo Z1x में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है।
फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। स्मार्टफोन में जान फुकने के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।