वीवो को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी अपनी ज़ेड सीरीज़ पर काम काम कर रही है और जल्द ही इसमें एक नया स्मार्टफोन वीवो ज़ेड3आई नाम के साथ लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन दरअसल चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद इससे जुड़ी जानकारी मिली थी। वहीं अब वीवो के एक और नए स्मार्टफोन को टेना पर देखा गया है। टेना पर लिस्ट हुए फोन को वीवो ज़ेड3 बताया गया है तथा इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है।
vivo z3 के फीचर्स
1.वीवो ज़ेड3 को 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.वीवो ज़ेड3 एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।
3.टेना के अनुसार वीवो अपने इस फोन को 4जीबी रैम से लैस कर बाजार में उतारेगी।
4.फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
5.वीवो ज़ेड3 डुअल रियर कैमरा से लैस होगा तथा फोन में बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल तथा 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं।
6.सेल्फी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। सामने आई फोटो में फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है।
7.पावर बैकअप के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3240एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।