अक्टूबर के पहले सप्ताह में वीवो स्मार्टफोन की एक वीडियो लीक हुई थी जिसे ज़ेड3आई फोन बताया गया था। वीडियो में पता चला था कि यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ जल्द ही टेक बाजार में कदम रखेगा। वहीं आज कंपनी ने वीवो ज़ेड3आई को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
vivo z3i के फीचर्स
1.यह फोन 2280×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.वीवो ज़ेड3आई को एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जिसके साथ यह फोन मीडियाटेक के हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है।
4.फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है वहीं 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
6. सेल्फी के लिए यह फोन 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
7.पावर बैकअप के लिए यह फोन 3315एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।