Samsung और Huawei जैसी टेक कंपनियां पंच-होल डिसप्ले पर अपने स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। इस लीग में आज Vivo भी जुड़ गई है। वीवो ने आज टेक मंच पर कंपनी का पहला पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Vivo Z5x लॉन्च कर दिया है। Vivo Z5x न सिर्फ शानदार लुक पर बना है बल्कि साथ ही कंपनी ने इसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स से भी लैस किया है। Vivo Z5x कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पंच-होल डिसप्ले पर बना है। यह फोन बेजल लेस डिसप्ले पर बना है जिसके तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाई ओर छोटा सा होल दिया गया है और इसी होल में सेल्फी कैमरा फिट है।
Vivo Z5x के स्पेसिफिकेशन्स
1.Vivo Z5x को कंपनी द्वारा 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित है जो फनटच ओएस 9 पर पेश हुआ है।
3.प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है।
4.फोन का सबसे छोटा वेरिंएट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है
5.वहीं अन्य वेरिएंट्स में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज व 128जीबी की मैमोरी दी गई है।
6.वहीं Vivo Z5x का सबसे बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
7.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
8.इसी तरह फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
9.यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई तकनीक से लैस है।
10.पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी सपोर्ट करता है।