विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर रसायन संयंत्र में गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद फिर से गैस रिसाव होने संबंधी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने के बाद इलाके के लोग घरों से बाहर निकल आए और अपने दोपहिया-चार पहिया वाहनों के जरिए अथवा पैदल ही दूसरी जगह निकल पड़े।
इससे एक दिन पहले गुरुवार तड़के एलजी पॉलिमर रसायन संयंत्र से जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आकर एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 20 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल रात एक बजे इलाके में अफवाह फैल गई कि संयंत्र में फिर से गैस रिसाव हुआ है। इससे एक दिन पहले की घटना से भयाक्रांत लोग बदहवासी में घरों से बाहर आ गए और अपने कार, दोपहिया वाहनों से मेरीपलेम, माधवधरा, गोपालपटनम, सिम्हाचलम, वेपांगटा और पेंडुरती की ओर निकल पड़े। बहुत से लोग पैदल ही भाग निकले। अदाविवरम-मुदासरलोवा मार्ग, एनटीआर प्रतिमा और पार्क होटल जंक्शन इलाकों में ऐसे लोगों का रेला देखा गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संयंत्र की स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार का डर नहीं है। इस बीच पुलिस ने भी तड़के ढाई बजे से अपने वाहनों में घूम-घूमकर लोगों को यह जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भयभीत न होने तथा अपने घरों में लौट जाने की सलाह दी।
यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच
गैस लीक : मृतकों के परिजनों को मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपए सहायता
गैस रिसाव : 11 की मौत, मोदी ने की बैठक, पुणे से विशेष टीम भेजी
रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से 11 की मौत, सैकडों लोग अस्पताल में भर्ती