बेंगलुरु। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की निकट सहयोगी रहीं अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता वीके शशिकला को उनके पति एम नटराजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 15 दिन की सशर्त पैरोल दे दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में यहां के पारापन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में चार साल के कारावास की सजा काट रही शशिकला की सशर्त पैरोल मंगलवार को मंजूर की गई। इस दौरान वह तंजावुर में ही रहेंगी तथा चेन्नई नहीं जा सकेंगी। तमिलनाडु पुलिस की ओर से पुष्टि होने के बाद उनकी पैरोल मंजूर की गयी। वह जेल से सीधे तंजावुर जाएंगी।
गौरतलब है कि शशिकला की दूसरी बार पैरोल मंजूर की गई है। इससे पहले उनके पति की किडनी के प्रत्यारोपण के कारण उन्हें एक सप्ताह का पैरोल दिया गया था। उस दौरान कहा गया था कि पैरोल के दौरान वह किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगी।