रांची। विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक की विश्वसनीयता के बयान के खिलाफ करारा प्रहार करते हुए उनसे पूछा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत हत्या थी या एक दुर्घटना।
सिंह ने यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पहले बताना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या हुई थी या उनकी मौत एक दुर्घटना में हुई थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप कहते हैं कि आतंकवादी हमला महज एक हमला है तो पूरे सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या हुई थी या वह महज एक दुर्घटना थी। पहले आप इस सवाल का जवाब दीजिए तो मैं आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने को तैयार हूं।
सिंह ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में पूछने पर कहा कि जो मृतकों की संख्या बताने को कह रहे हैं उन्हें मौके पर भेज दिया जाना चाहिए ताकि वे वहां बैठकर गिनती करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक ‘कंचे’ का खेल नहीं है, जहां हर कोई दावा करता है कि उसने दूसरे के कंचे को मारा है। वायुसेना की यह कार्रवाई एक गम्भीर मुद्दा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 70 सालों में सेना की किसी भी कार्रवाई का कोई प्रमाण है। जो लोग संख्या बताने की बात कह रहे हैं वे बिना मतलब के शोर कर रहे हैं और उनकी मंशा केवल वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है। इसलिए मेरा मानना है कि सभी एक सुर में बात कर रहे हैं लेकिन सब के सब इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बेसुरा राग आलाप रहे हैं।
सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में कई गई एयर स्ट्राइक आतंकवादियों के खिलाफ भारत के साहसिक कदम को प्रदर्शित करता है। साथ ही यह कार्रवाई यह भी दर्शाता है कि आतंकवादियों के खिलाफ अब भारत किसी भी हद तक जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एयर स्ट्राइक में मृतकों की संख्या 250 बताने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शाह का बचाव करते हुए कहा कि मारे गए लोगों का अनुमान खुफिया सूचना पर आधारित है। शाह ने कोई वास्तविक संख्या नहीं बताई है बल्कि उन्होंने केवल अनुमान जताया है।
सिंह ने कहा कि यदि बालाकोट में कुछ नहीं हुआ तो पाकिस्तानी वायुसेना ने क्यों भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई विश्लेषण करे तो स्पष्ट हो जाएगा कि पाकिस्तान ने ऐसा कर के वैश्विक समुदाय को यह बताने की कोशिश की है कि भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारत का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पाकिस्तानी वायुसेना की कुशलता और क्षमता का पता चलता है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर जहां बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया वहीं इस कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों की संख्या भी बताने को कहा है।