नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,878.3 करोड़ रुपए का समग्र नुकसान हुआ है जबकि इससे पिछली तिमाही में उसका घाटा 5,005.7 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी ने यहाँ सोमवार को चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए जिसके अनुसार उसका राजस्व 11,775 करोड़ रुपए रहा जबकि दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में यह राशि 11,764.8 करोड़ रुपए रही थी।
उल्लेखनीय है कि गलाकट प्रतिस्पर्धा से भारतीय दूरसंचार उद्योग में विलय एवं अधिग्रहण के कारण वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर का पिछले वर्ष अगस्त में विलय हुआ था।
कंपनी ने कहा कि उस पर अभी 1,183.9 अरब रुपए का शुद्ध कर्ज है जबकि दिसंबर में समाप्त तिमाही में यह राशि 1,149 अरब रुपए रही थी। मार्च 2019 तक कंपनी पर सकल ऋण 1,259.4 अरब रुपए था जिसमें 906.8 अरब रुपए का स्पेक्ट्रम शुल्क भी शामिल है जिसका भुगतान अभी टाला गया है।
उसने कहा कि मार्च 2019 तक उसके ग्राहकों की संख्या 33.41 करोड़ पर पहुंच गई। इस तिमाही में 54 लाख नए 4जी ग्राहक जोड़े गए हैं और 4जी ग्राहकों की संख्या बढ़कर 8.07 करोड़ पर पहुंच गई है।